छत्तीसगढ़

शिक्षण संस्थान के संचालक पर लगे गंभीर आरोप, DMLT कराने के नाम पर युवक युवतियों से की ठगी, फर्जी डिग्री भी बांटे

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से ठगी का मामला सामने आया है। यहां प्राइवेट शिक्षण संस्थान के संचालक ने DMLT कोर्स कराने के नाम पर 12 से भी अधिक बेरोजगार युवक और युवतियों से ठगी की है।
पहले तो उसने युवक युवतियों को डिग्री दिलाने का झांसा दिया फिर उनसे लाखों रुपयों की ठगी कर ली और इसके बाद अंत में वह अपनी बात से मुकर गया।
READ MORE: सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत
उसने उन्हें बाद में फर्जी सर्टिफिकेट भी बांट दिए। AK टेक्निकल एजुकेशन हेल्थ रिसर्च सेंटर के संचालक अनुज गुप्ता पर ठगी का आरोप लगाया गया है।
जितने भी बेरोजगार युवक और युवतियां थे जो इस मामले के शिकार हो गए थे वे सभी मामले की शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संचालक के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया और अब मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button