जिंदगी को चलाने के लिए एक हमसफ़र की आवश्यकता होती है जो एक दूसरे के सुख दुःख में हमेशा साथ दे। जो अकेलापन को दूर करे। इस बात को साकार करते हुए साल के अंतिम पड़ाव पर जिंदगी गुजार रहे 90 साल के बुजुर्ग ने 75 वर्षीय महिला से ब्याह कर लिया।
यह पूरी घटना है यूपी के जनपद रामपुर के भोट थाना क्षेत्र ग्राम नरखेड़ी की जहां 90 साल के बुजुर्ग शफी अहमद जिसकी पांच बेटिया है और उन सब की शादी हो गयी है। और उनकी पत्नी का कई साल पहले ही देहांत हो गयी। वह बुजुर्ग अपने गांव में ही परचून की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते है। शादीशुदा पांचों बेटियों से अपने बुजुर्ग पिता की तन्हाई और अकेलापन देखी नही गई और सभी ने मिलकर पिता का घर फिर से बसाने का फैसला लिया। ठीक ऐसा ही किया गया। जिसमे एक 75 साल की महिला से उनकी ब्याह कराया गया। जिसके बाद बुजुर्ग की जीवन में एक बार फिर खुशियों लौट आयी। निकाह के बाद जहां दोनों दंपत्ति खुश हैं तो वही उनके पूरा परिवार भी बहुत खुश है।
इस वजह से की शादी
75 साल की दुल्हन आयशा ने बताया कि शादी कारण यह थी कि मेरी इस उम्र में कोई मदद करने वाला नही था। जिससे मुझे खाने-पीने और इधर उधर जाने में समस्या होती थी तो इसकी कारण से शादी कर ली। शादी पूरी रिति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। शादी में जो रस्म होता है वह सब भी किया गया। दुल्हन के लिए सारी चीज, ज़ेवर ,कपड़े भी ख़रीदे गए। गांव के प्रधान गुड्डू हसन ने कहा कि इन्होंने निकाह कर लिया जो गांव में चर्चा का विषय है, बहुत अच्छा काम किया है। गांव में ख़ुशी का माहौल है। इनको देख कर एक जज्बा पैदा हुआ।
Back to top button