नौकरीभारत

Share Market : जल्द आ रहा है इस मेटल कंपनी का IPO, जारी किए जाएंगे 657 करोड़ रुपये के नए शेयर

नई दिल्ली| स्टील मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी Shyam Metalics and Energy Limited का IPO इस महीने बाजार में लॉन्‍च होगा। अगर आप भी शेयर मार्केट में कमाई करना चाहते हैं तो इस स्‍टॉक में पैसे लगा सकते हैं।

READ MORE: Surya Grahan:148 साल बाद कल शनि जयंती के दिन सूर्य ग्रहण, जानिए सूतक काल, प्रभाव और भारत में कहां-कहां देगा दिखाई

कंपनी ने अपने 909 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए Price band 303 से 306 रुपये प्रतिशत शेयर तय किया है।बता दें कंपनी का IPO 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। एंकर निवेशक 11 जून को बोल लगा सकेंगे।

READ MORE:  Cowin App Update: कोविन पोर्टल में आया नया अपडेट, अब खुद सुधार सकेंगे वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम और जन्म-तिथि

कंपनी ने कहा कि IPO के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएंगे।कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार 1,107 करोड़ रुपये से घटाकर 909 करोड़ रुपये कर दिया है।

READ MORE: एकतरफा प्यार में दो बच्चों का प‍िता बना हैवान, युवती और 2 मासूम बच्चियों पर फेका एसिड

ऐसे में OFS के तहत अब 450 करोड़ रुपये के बजाय 252 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की जाएगी। नए शेयरों की बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी सहायक इकाई श्याम एसईएल एंड पावर के 470 करोड़ रुपये के कर्ज को निपटाने में करेगी। Shyam Metalics के आईपीओ का लॉट साइज 45 शेयरों का है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button