Siyan Clinic: छत्तीसगढ़ में अब आयुर्वेद चिकत्सालय केन्द्रो में अब बुज़ुर्गो का फ्री इलाज भी शुरू हो गया है। इन सब का आयोजन पांच मई से इन अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग हर महीने के पहले गुरुवार को सियान जतन क्लीनिक (Siyan Clinic) का आयोजन भी करेगा। इसके अलावा आयुष संचालनालय के सहायक संचालक डॉ. विजय साहू ने बताया की आयुष संचालनालय ने बुज़ुर्गो की सेहत का ध्यान रखने के लिए आयुर्वेद के नवचार का प्रयोग भी साथ में शुरू किया गया है।
इसकी शुरुआत रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, राजनांदगांव, कवर्धा, सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, जशपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा व कांकेर जिले के साथ-साथ 15 और जिलों में संचालित आयुष विंग में सियान जतन क्लीनिक का आयोजन भी किया जाएगा।
डॉ साहू ने यहाँ भी बताया कि 5 मई 2022 से लेकर प्रदेश के रायपुर एवं बिलासपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय एवं दुर्ग, रायगढ़, बालोद, सरगुजा व बस्तर के जिला में आयुर्वेदिक अस्पताल में इसकी सेवा दी जाएगी। साथ ही रायपुर ,रायगढ़, बालोद,बिलासपुर, मुंगेली,जांजगीर,कोरबा,धमतरी,महासमुंद,राजनांदगांव, कबीरधाम,सूरजपुर,कोरिया,जशपुर और कांकेर जिले में 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर्स में भी ऐसे क्लिनिक संचालित होंगे।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि सियान जतन क्लीनिक में उपचार के लिए आए बुजुर्गों का विस्तृत विवरण भी इन चिकित्सालयों में रखा जा रहा है, और पिछले महीने करीब 60 साल से अधिक उम्र के 960 बुज़ुर्ग अपना इलाज करवा कर गए।