भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया था। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे वनडे में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 20 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम के पास दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। स्पिन जोड़ी- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वहीं दूसरी तरफ मुकाबले में बने रहने के लिए श्रीलंका के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति जैसा है।
भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।
श्रीलंकाई टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना
Back to top button