विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें देखने को मिलीं। जिले के शमशाबाद में किसान बैंक से रुपये निकालने के लिए रातभर जागने को मजबूर हैं। बैंक का टोकन पाने के लिए किसान यहां रात में आकर लाइन में लग गए। कई किसानों ने तो अपनी बैंक पास बुक को भी बाकायदा लाइन में लगा रखा था।
दरअसल शमशाबाद के जिला सहकारी बैंक में कुछ कर्मचारियों को कोरोना हो गया था। इसलिए बैंक पिछले 14 दिनों से बंद था। मंगलवार को जब बैंक खुला तो पैसे निकालने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ गई। भीड़ को काबू में करने के लिए बैंक प्रबंधन ने रोज 150 लोगों को टोकन बांटने का निर्णय लिया।
बुधवार को छुट्टी थी इसलिए गुरुवार का टोकन पाने के लिए किसान रात में लाइन लगाकर बैठ गए। किसान योजना व अपने हक का पैसा निकालने के लिए देर रात से किसान आ जाते हैं। वे सभी अपनी-अपनी पासबुक पर पत्थर रखे हुए हैं। और इसी तरह कतार बनाते हुए डिस्टेंसिंग का पालन करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के बीच किसानों ने अपनी-अपनी पासबुक को लाइन में रखा और वहीं सो गए। हालात ये है कि मजबूरी में किसानों को जमीन पर ही सोना पड़ रहा है। किसान अपनी बिकी हुई फसल के पैसे निकालने के लिए इन कतारों में देर रात से आकर खड़े हो रहे हैं।