भारत

मुस्कुराइए आप लाइन में हैं: बैंक से पैसा निकालने रात भर जागते रहे किसान, पासबुक लगी रही लाइन में

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें देखने को मिलीं। जिले के शमशाबाद में किसान बैंक से रुपये निकालने के लिए रातभर जागने को मजबूर हैं। बैंक का टोकन पाने के लिए किसान यहां रात में आकर लाइन में लग गए। कई किसानों ने तो अपनी बैंक पास बुक को भी बाकायदा लाइन में लगा रखा था।
READ MORE: Viral News: पत्नी की चौखट पर पति ने दिया धरना, 6 साल पहले ब्यूटी पार्लर के बहाने ससुराल से भागी थी मायके
दरअसल शमशाबाद के जिला सहकारी बैंक में कुछ कर्मचारियों को कोरोना हो गया था। इसलिए बैंक पिछले 14 दिनों से बंद था। मंगलवार को जब बैंक खुला तो पैसे निकालने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ गई। भीड़ को काबू में करने के लिए बैंक प्रबंधन ने रोज 150 लोगों को टोकन बांटने का निर्णय लिया।
Theguptchar
Theguptchar
READ MORE: IMA ने बाबा रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा, थाने में दर्ज कराई शिकायत
बुधवार को छुट्टी थी इसलिए गुरुवार का टोकन पाने के लिए किसान रात में लाइन लगाकर बैठ गए। किसान योजना व अपने हक का पैसा निकालने के लिए देर रात से किसान आ जाते हैं। वे सभी अपनी-अपनी पासबुक पर पत्थर रखे हुए हैं। और इसी तरह कतार बनाते हुए डिस्टेंसिंग का पालन करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : पुलिस से आँख मिचोली! चोरी का आरोपी थाने से हथकड़ी सहित फरार, 12 घंटे पहले हुआ था गिरफ्तार
कोरोना संक्रमण के बीच किसानों ने अपनी-अपनी पासबुक को लाइन में रखा और वहीं सो गए। हालात ये है कि मजबूरी में किसानों को जमीन पर ही सोना पड़ रहा है। किसान अपनी बिकी हुई फसल के पैसे निकालने के लिए इन कतारों में देर रात से आकर खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button