भारत
मुस्कुराइए आप लाइन में हैं: बैंक से पैसा निकालने रात भर जागते रहे किसान, पासबुक लगी रही लाइन में
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें देखने को मिलीं। जिले के शमशाबाद में किसान बैंक से रुपये निकालने के लिए रातभर जागने को मजबूर हैं। बैंक का टोकन पाने के लिए किसान यहां रात में आकर लाइन में लग गए। कई किसानों ने तो अपनी बैंक पास बुक को भी बाकायदा लाइन में लगा रखा था।
READ MORE: Viral News: पत्नी की चौखट पर पति ने दिया धरना, 6 साल पहले ब्यूटी पार्लर के बहाने ससुराल से भागी थी मायके
दरअसल शमशाबाद के जिला सहकारी बैंक में कुछ कर्मचारियों को कोरोना हो गया था। इसलिए बैंक पिछले 14 दिनों से बंद था। मंगलवार को जब बैंक खुला तो पैसे निकालने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ गई। भीड़ को काबू में करने के लिए बैंक प्रबंधन ने रोज 150 लोगों को टोकन बांटने का निर्णय लिया।
