छत्तीसगढ़

प्रदेश में तस्कर अनकंट्रोल, नाकाबंदी तोड़ पुलिस की ही गाड़ी को मार दी टक्कर, फिर हो गए फरार, 2 पुलिसकर्मी घायल

कोरिया। छत्तीसगढ़ मादक पदार्थों की तस्करी का जैसे रास्ता बनता जा रहा है। यहां तस्कर अनकंट्रोल होते जा रहे हैं। बेखौफ तस्कर ने बलरामपुर में नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उनकी गाड़ी को ही टक्कर मार दी। घटना में थानेदार समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। लेकिन बावजूद इसके कि पुलिस ने वाहन पकड़ लिया, फिर भी तस्कर भाग गए। वहीं, कोरिया में भी अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं जो कि MP के बताए जा रहे हैं, लेकिन वाहन UP नंबर से रजिस्टर्ड है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगी शराबबंदी, आबकारी मंत्री ने कहा- नोटबंदी की तरह अचानक नहीं होगी, आदिवासी क्षेत्रों को भी देखना होगा
जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह खबर मिली थी कि शराब तस्कर MP की ओर से प्रदेश में एंट्री कर रहे हैं। इस पर बलरामपुर की रघुनाथ नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इस बीच उन्हें पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक तेज गति से पिकअप चलाता हुआ नाकाबंदी तोड़ते हुए भागने लगा। फिर जब पुलिस ने पीछा किया तो उनकी गाड़ी को ही टक्कर मार दी। इसकी वजह से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टीआई और कॉन्स्टेबल घायल हो गए।
 READ MORE: सुपोषण अभियान का प्रतिसाद, छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी उपलब्धि, कुपोषण दर में कमी लाने वाले राज्यों में अग्रणी
वाहन क्षतिग्रस्त हो गई फिर भी पुलिस ने किया पीछा 
पुलिस ने वाहन के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी तस्करों का पीछा किया। फिर ग्राम आसनडीह के जंगल में घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। मगर तस्कर उतर कर भाग गए। पुलिस ने UP नंबर की पिकअप जब्त की है। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 50 पेटी अंग्रेजी शराब करीब 432 लीटर बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा कही जा रही है। सारी की सारी शराब ब्रांडेड है। पुलिस तस्कर की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button