रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 4 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी लखनलाल मार्कण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना माना कैम्प पुलिस की टीम को यह सूचना मिली कि डूमरतराई मोड़ पास एक व्यक्ति द्वारा अपने बैग में गांजा रखा गया है। वह बिक्री करने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। जैसे ही यह खबर मिली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक माना लाल चंद मोहले ने थाना प्रभारी माना शरद चन्द्रा को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। थाना प्रभारी माना ने टीम के सदस्यों के साथ मिलकर उक्त स्थान पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो व्यक्ति ने अपना नाम लखनलाल मार्कण्डेय निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर का होना बताया। वहीं, जब टीम के सदस्यों ने उसके पास रखे हुए बैग की तलाशी ली तो बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। इसपर पुलिस ने आरोपी लखनलाल मार्कण्डेय को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 04 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 32,000/- रूपए जब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में निरीक्षक शरद चंद्रा थाना प्रभारी, उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक पवन त्रिपाठी, जय टंडन, जितेन्द्र मार्बल और रवि बंजारे की ने अहम भूमिका निभाई।