बेटे ने माँ के अंतिम संस्कार से किया इनकार, कोरोना से हुई माँ की मौत
सिरोही| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो व मृतकों के आकड़ों में वृद्धि हो रही हैं| राजस्थान के सिरोही से एक ऐसा मामला सामने आ रहा हैं जिसने रिश्ता और मानवता को शर्मसार कर दिया हैं|
दरअसल, मामला राजस्थान के सिरोही केआबूरोड इलाके की ह, जहां एक बेटे ने अपनी मां का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। बता दें कि वृद्ध महिला की मौत कोरोना से नहीं हुई थी इसके बावजूद बेटे ने अपनी मां की शव लेने से मना कर दिया।
उसने अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया। महिला का शव घर में ही पड़ा रहा। जब ये बात पड़ोसियों को पता चली तो उन्होंने नगर पालिका को इसकी खबर कर दी। नगर पालिका को महिला के शव की सूचना दी तो नगर पालिका ने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला के शव को मोक्षधाम पहुंचाने का इंतजाम किया|
वहीँ नगर पालिका के कर्मचारी कचरा ढोने वाली गाड़ी को महिला का शव उठाने के लिए लेकर आए और उसी में महिला का शव मोक्षधाम तक लाया गया। सिस्टम के लाचार होने से महिला को एंबुलेंस तक नसीब न हो सकी।
बता दें, महिला काफी दिनों से बीमार थी। महिला का बेटा शहर से बाहर रहता है और कुछ दिन पहले ही आया था। इसके बाद महिला की मौत हो गई। कोरोना के कारण परिजन अंतिम संस्कार से घबरा रहे थे इसलिए उन्होंने मना कर दिया लेकिन काफी समझाने के बाद बेटा मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।