छत्तीसगढ़

रायपुर की सोनम श्रीवास्तव ने रौशन किया छत्तीसगढ़ का नाम, हादसे में 38 फीसदी जल जाने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, जीते नेशनल और स्टेट लेवल के ब्यूटी अवार्ड

रायपुर। पिछले दो सालों में कोरोना की वजह से कई सारी चीजें हुई। इस दौरान लॉकडाउन लगा, कई लोगों के घरों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई, कई लोगों ने इस समय का सदुपयोग किया। ऐसे ही हम आज आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी लड़की के बारे में जिन्होंने इस दौरान हुए हादसे के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और प्रदेश का नाम रोशन किया।
हम बात कर रहे हैं राजधानी के महावीर नगर निवासी और न्यू ड्रीम इंडिया स्कूल अभनपुर की प्रिंसीपल सोनम श्रीवास्तव की जिन्होंने पिछले साल अप्रैल माह में कोरोनाकाल के चलते भाप लेने के लिए किए गए गर्म पानी से हुए हादसे में 38 फीसदी जल जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने पूर्व पंजीकृत इवेंट में न केवल भाग लिया बल्कि विनर भी रहीं। 7 महीनों के भीतर उन्होंने दो नेशनल और एक स्टेट लेवल की ब्यूटी अवार्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।
READ MORE: इस तारीख को जारी होगी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त, CM बघेल ने किया ऐलान, गोबर बेचने वालों को भी होगा भुगतान
छत्तीसगढ़ में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं
सोनम ने कहा कि इन तीन अवार्ड को जीतने से ज्यादा इस जीत को कैसे हासिल किया यह जरुरी है। उन्होंने बताया कि एक बार वह ब्यूटी कम्पीटिशन में भाग लेने गई थी तो वहां भारत के अलग – अलग राज्यों से प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आए हुए थे, जब उनका नाम और राज्य का नाम लिया तो सबको लगा कि छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य से आई यह प्रतिभागी क्या ब्यूटी कम्पीटिशन जीत पाएगी। मगर जब वह यह कम्पीटिशन जीती तो सब कहने लगे कि छत्तीसगढ़ में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
सोनम ने एक घटना के बारे में बताया कि पिछले साल अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी का पिक चल रहा था। इसी दौरान वह एक हादसे में 38 प्रतिशत जल गई। तब सितंबर में आरना फाउंडेशन की डायरेक्टर रूना शर्मा के द्वारा आयोजित ब्यूटी आईकॉन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता  होने वाला था। वे रजिस्ट्रेशन करा चुकी थी तो इस प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक था मगर जल जाने के कारण शो के बारे में सोच भी नहीं रही थी। उन्होंने असहनीय जलन, दर्द और दाग के साथ इसमें भाग लिया और विनर चुन ली गई।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में अब इस तारीख से कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी पाबंदियां होंगी खत्म, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया निर्देश
दूसरा शो दिसंबर 2021 में दिल्ली में जिसमें अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें वह मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट 2021 चुनी गई। तीसरा शो 13 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ में हुआ जिसमें वह मिसेस दिवा ऑफ छत्तीसगढ़ 2022 चुनी गई। सोनम ने बताया कि उनके पति शरद श्रीवास्तव का हमेशा सहयोग साथ रहता है।

Related Articles

Back to top button