छत्तीसगढ़

विकास कार्य रुकेगा नहीं! SP शलभ सिन्हा ने नक्सलियों को दिया जवाब, बुलेट पर बैठकर टशन से कहा- अब तो यहीं बनेगी सड़क

कांकेर। छ्त्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कल नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 गाड़ियों को फूंक दिया। इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो शूट भी करवाया। अब SP शलभ सिन्हा ने इसका जवाब दिया है।
नक्सलियों के इस करतूत का जवाब देते हुए SP शलभ सिन्हा ने एक दिन पहले शुक्रवार को जिस जगह पर माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी 5 वाहनों को फूंका था, उसी जगह पर जली हुई वाहनों के आगे चश्मा पहन कर बुलेट बाइक खड़ी कर दी।
READ MORE: Khan Sir: एक बार फिर चर्चा में ‘खान सर’, गजब तरीके से समझाया भारत का नक्शा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO
इसके बाद और उस पर बैठकर नक्सलियों को अपना टशन दिखाया। उन्होंने नक्सलियों को चुनौती देते हुए ग्रामीणों से कहा कि अब तो सड़क यहीं बनेगी। सड़क निर्माण में सुरक्षा दी जाएगी।
दरअसल, कांकेर जिले के कलमुच्चे इलाके में PMGSY के तहत सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। नक्सलियों ने इसी सड़क निर्माण काम में लगे 1 JCB समेत, 2 हाइवा और 2 मिक्सर मशीनों को आग लगा दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे दिन कांकेर के SP शलभ सिन्हा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई। इस दौरान वे कलमुच्चे, मर्रापी ,उसेली, गुमझिर गांव पहुंचे। फिर उन्होंने यहां जन चौपाल लगाई। उन्होंने यहां के ग्रामीणों को यह भरोसा दिलाया कि अब उनके लिए सड़क यहीं बनेगी। सड़क निर्माण काम जल्द हो शुरू कर दिया जाएगा।
READ MORE: CIMS में मरीज को दिए गए पोहा में मिला कीड़ा, प्रबंधन से शिकायत करने जा रहे थे परिजन, कर्मचारियों ने रास्ता रोककर की प्लेट छीनने की कोशिश
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब उन्होंने जन चौपाल लगाई तो उस दौरान ग्रामीणों ने खुलकर उनके सामने अपनी बातें रखी। ग्रामीणों ने कहा कि नक्सली विकास के विरोधी हैं। सड़क नहीं होने से हमें काफी दिक्कतें होती हैं। सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ तो खुशी हुई।
जन चौपाल में ग्रामीणों ने कहा कि नक्सलियों की इस हरकत से हर ग्रामीण इनकी निंदा कर रहा है। हम हमेशा विकास के पक्ष में हैं और शासन-प्रशासन के किए जा रहे विकास कार्यों के समर्थन में हैं।
कांकेर SP शलभ सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य नहीं रुकेंगे। पुलिस संवेदनशील क्षेत्र में निर्माण एजेंसियों को कार्य के दौरान सुरक्षा देगी। नक्सल संगठन क्षेत्र में कमजोर हो गया है। इस वजह से उपस्थिति दर्ज कराने एवं दहशत फैलाने के लिए वह इस तरह के काम कर विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button