रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में कमी आई है। ऐसे में रेलवे ने कोरोना वैक्सीनेशन के बाद बड़ा फैसला लिया है। जिन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाया जा रहा था, उन सभी ट्रेनों को अब रेलवे ने नियमित कर दिया है। साथ ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में लगने वाले अलग से चार्ज को भी हटा दिया है। ऐसे में अब यात्री पुरानी दरों पर ट्रेनों में सफर कर पाएंगे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस, स्पेशल और हॉलीडे-डे ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रहा था। साथ ही रेलवे अलग से चार्ज भी ले रहा था। रेलवे ने कोरोना स्थिति में सुधार होने के बाद अब सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया है।
स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा किराया वसूली की जा रही है। ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटने के बाद अब यात्रियों को कम किराया देना होगा। इसके साथ ही अब यात्री अनारक्षित कोच में भी यात्रा कर पाएंगे। ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
Back to top button