बिग ब्रेकिंगमनोरंजन
SSR Death Anniversary: आखिर क्यों फितूर, हाफ गर्लफ्रेंड समेत इन फिल्मों से हाथ धोना पड़ा सुशांत को
मुंबई| सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल होने वाले हैं। 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में एक्टर मृत पाए गए थे। उनकी मौत हर किसी के लिए एक सदमा थी। सुशांत के प्रशंसक आज भी उन्हें न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराते हैं।
READ MORE: गुप्तचर ब्रेकिंग : निर्मल मिल्खा सिंह का निधन, कोरोना संक्रमण की वजह से हुई मौत
फिलहाल उनके मौत की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल उभरकर आया। इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी। सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का ऑफर मिला थाl इनमें रामलीला, फितूर और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्में शामिल हैl
इन फिल्मों से हाथ धोना पड़ा SSR को
Romeo Akbar Walter
आपको बता दें की सुशांत सिंह राजपूत पहले एक्शन फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ करने वाले थेl उन्होंने फिल्म का प्रमोशन भाग शूट भी कर लिया थाl हालांकि बाद में यह फिल्म जॉन अब्राहम के पास चली गईl इसके पीछे कारण यह बताया गया कि सुशांत का शेड्यूल इस फिल्म के हिसाब से मैच नहीं कर रहा थाl इसके चलते सुशांत ने अपने आपको इस फिल्म से अलग कर लियाl निर्माता बंटी वालिया और निर्देशक रूबी ग्रेवाल इसके चलते सदमे में आ गए और और उन्हें सुशांत का रिप्लेसमेंट खोजना पड़ाl
READ MORE: Fuel Rates: तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, आज भी बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
सुशांत सिंह राजपूत ने इस बारे में बताते हुए कहा था, ‘दुर्भाग्य से मैं रोमियो अकबर वाल्टर का हिस्सा नहीं बन पाऊंगाl इसके पीछे कारण यह है कि मेरे कई अन्य कमिटमेंट हैl मुझे यह फिल्म करनी थीl मुझे फिल्म की कहानी पसंद हैl हमें लगता है यह कहीं जानी चाहिए पर यह मुझसे नहीं हो पाएगीl’ बंटी वालिया भी सुशांत के फिल्म छोड़ने से खुश नहीं थेl
READ MORE: ज्ञान की बात: गंगाजल खराब क्यों नहीं होता? इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण क्या है
Half Girlfriend
यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित थीl हाफ गर्लफ्रेंड में पहले सुशांत सिंह राजपूत काम करने वाले थेl चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत का स्वागत भी किया थाl हालांकि बाद में यह फिल्म अर्जुन कपूर के पास चली गई थीl इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका थीl इस बारे में बताते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था, ‘मैं बहुत सारी फिल्में कर रहा था और सभी रिलीज होने वाली हैंl
मुझे उनके नाम नहीं लेना हैl मुझे यह कहना है जब मैं किसी फिल्म के लिए हामी भर देता हूं तब उन्हें देरी नहीं करनी चाहिएl उन्हें यह समझना होगा कि मैं धोखा देने वालों में से नहीं हूंl मेरे लिए बड़ी छोटी फिल्में नहीं हैl मैं एक के लिए दूसरी को नहीं छोड़ सकताl इसके चलते दो फिल्मों के साथ मेरी डेट मैच नहीं हो रही हैl पिछले 1 साल में मेरे हाथ से 12 फिल्में चली गई हैंl यह वहीं फिल्में है जिनके बारे में आजकल बातें होती हैl’
READ MORE: बिजनेसमैन को पोर्न CD दिखाकर ऐंठ लाखों रुपये, हनीट्रैप मामले में पूर्व मिसेज इंडिया गिरफ्तार
Fitoor
सुशांत सिंह राजपूत अभिषेक कपूर की फिल्म फितूर में भी नजर आने वाले थेl हालांकि बाद में यह फिल्म आदित्य राय कपूर के पास चली गईl इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई पछतावा नहीं हैl ऐसा मेरे साथ जीवन भर होगाl मैं आपको किसी और फिल्म के लिए धोखा नहीं दे सकताl’
Ramleela, Padmavat, Bajirao Mastani
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की थीl हालांकि डेट्स के चलते सुशांत सिंह राजपूत इन फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाएl
READ MORE: दर्दनाक: सेल्फी लेने के चक्कर में MBBS छात्रा की हुई मौत, लॉकडाउन में आई थी घर