आपने बड़े-बूढ़े से अक्सर एक बात कहते हुए जरूर सूना होगा कि नौकरी में कुछ नहीं रखा, पैसा कमाना है तो खुद से अपना काम ही करना होगा। इस महामारी के समय में रोजगार की समस्या को देखते हुए कई लोग नौकरी छोड़ व्यापार की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। यदि आप भी कम बजट में अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप फ्रेंचाइजी की ओर रुख कर सकते हैं।
देशभर में लाखों लोग अलग-अलग कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेकर तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। आज हम यहां आपको डेयरी फ्रेंचाइजी के बारे में कुछ मूल जानकारी देने जा रहे हैं। देशभर में अमूल और मदर डेयरी जैसी प्रमुख कंपनियों के अलावा और भी कई डेयरी कंपनियां हैं जो आपको फ्रेंचाइजी दे सकती हैं। जिसमे पारस डेयरी का नाम भी शामिल है।
पारस कंपनी दूध के अलावा और भी कई डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है। बाजार में पारस डेयरी के दूध के अलावा दही, पनीर, चीज, घी, मक्खन, मिल्क शेक समेत कई प्रोडक्ट मौजूद हैं। यदि आप भी पारस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट https://www.parasdairy.com पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर आपको पारस शॉप का एक ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना है।
पारस शॉप पर क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद उसे सब्मिट करना होगा, जिसके बाद कंपनी की ओर से आपके पास कॉल आएगा। बता दें कि पारस की फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास गोदाम और ऑफिस की जगह होनी चाहिए। हालांकि, गोदाम और ऑफिस का साइज आपके बिजनेस के साइज पर निर्भर रहेगा। फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम 100 वर्ग फीट से 150 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए।
प्रत्येक महीने में कमा सकते हैं 2 से 3 लाख की कमाई
पारस कंपनी के अलग-अलग उत्पादों पर अलग-अलग मुनाफा मिलता है। यदि आपका काम बेहतर रहता है तो आप हर महीने 2 से 3 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। बता दे कि उत्तर भारत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के करीब 5400 गांवों में पारस डेयरी की अच्छी पकड़ है। देशभर में कंपनी के कुल 7 प्लांट है, जहां से कंपनी करोड़ों का बिजनेस करती है। फ्रेंचाइजी लेने के लिए और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते है।
Back to top button