छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया दिशा-निर्देश, छत्तीसगढ़ में अब नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना कमजोर पड़ता दिखाई पड़ रहा हैं, हालाँकि प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति और तेज करने की जरुरत हैं| छत्तीसगढ़ में 31 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि जिस जिले में जहां पोजेटिविटी रेट 8 प्रतिशत से कम है, वहां अब अनलॉक कर दिया जाए|
READ MORE: 25 मई राशिफल : मेष राशि वालों को उच्च अधिकारीयों से मिल सकता है तनाव, कर्क राशि वालों का पड़ोसी से होगा मतभेद… जानिए बाकि राशियों का हाल
जबकि जिन जिलों में 8 प्रतिशत से ज्यादा पोजेटिविटी रेट है, वहां अभी लॉकडाउन लगा रहेगा। हालांकि अभी प्रदेश के 25 जिलों में पोजेटिविटी रेट 8 से कम है, जबकि 3 जिले सूरजपुर, धमतरी और रायगढ़ में पोजेटिविटी रेट 8 से ज्यादा है।
सातों दिन खुलेगी दुकानें,शोरूम और मॉल्स
राज्य सरकार ने सभी दुकानों, शोरूम, मॉल्स को खोलने का आदेश दिया है, हालांकि इन सभी जगहों पर शाम 6 बजे तक दुकाने बन्द हो जाएगी। होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी। सिनेमा हॉल और थियेटर पूरी तरह बन्द रहेंगे।
READ MORE: गजब: 55 सेकंड का वीडियो बिका 5 करोड़ में? वजह जान हर कोई हैरान
बता दें की सभी जिलों में लॉकडाउन हटने के बाद भी नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। दुकानों को हर हालत में शाम 6 बजे बंद कर दिया जाएगा।
पिछले 24 घंटे में मिले 4 हजार 209 नए पॉजिटिव मरीज
आज 4,209 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 8,685 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/hBuAdOyZXt
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 24, 2021
READ MORE: क्या आप जानते हैं DM और कलेक्टर में अंतर? SDM की क्या होती है सैलरी
छत्तीसगढ़ की रफ्तार अब थमने लगी है| शनिवार को प्रदेश में 4 हजार 209 नए मरीजों की पहचान की गई है वहीँ 60 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई|राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 8 हजार 685 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है|