सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आज यानि सोमवार को एक हजार स्कूली छात्रों ने सड़क पर उतर कर चक्कजाम कर दिया। उन्होंने अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
इन स्कूली बच्चों के चक्काजाम के कारण यह रोड करीब 5.30 घंटे तक बंद रहा। ये बच्चे यहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का विरोध कर रहे थे।
स्कूली बच्चों का कहना है कि अगर यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर हिंदी मीडियम को बंद कर दिया जाएगा तो फिर आखिर हम कहां जाएंगे। हम कहां पढ़ेंगे। अब बच्चों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने इनकी बात सुनी है और अब अंग्रेजी माध्यम स्कूल को दूसरे स्थान पर लगाने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद चक्काजाम खत्म कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह अंबिकापुर से 30 किलोमीटर दूर शांतिपारा में स्कूली छात्र एवं छात्राएं शांतिपारा में चौक के पास आकर सड़क पर बैठ गए। 10 बजे से इनका स्कूल खुलता है।
लेकिन यह क्या ये बच्चे स्कूल जाने की बजाए सीधे रोड पर ही आकर बैठ गए और यहां वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद प्रदर्शन में इन बच्चों के परिजन भी शामिल हो गए। बच्चों ने अपने हाथों में बैनर पोस्टर रखा हुआ था। बच्चों ने जमकर नारेबाजी शरू कर दी थी।
कहा जा रहा है कि की ये सभी स्कूली बच्चे शांतिपारा के सरकारी स्कूल के 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले हैं। इनका कहना है कि प्रशासन और सरकार हमारे स्कूल को हटाकर अंग्रेजी स्कूल खोलने जा रही है। फिर ऐसे में हम कहां जाएंगे।
बताया जा रहा है कि जहां बच्चे धरना दे रहे थे वहां मौके पर एसडीएम, प्रशासन की टीम और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों को काफी समझाइश दी इसके बाद बच्चे शांत हुए हैं।
कलेक्टर ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि हिंदी माध्यम स्कूल वहीं पहले की तरह ही संचालित होता रहेगा। अंग्रेजी स्कूल को कहीं और लगाया जाएगा। अब कलेक्टर के इस आश्वासन के बाद बच्चों ने चक्काजाम खत्म कर दिया है।
Back to top button