छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. हादसा इतना भयानक था कि दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई और पीछे बैठे युवक का सिर कटकर 20 मीटर दूर गिर गया. दोनों गाड़ियों सवार घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. इसे बिलासपुर रेफर किया है। युवक के सिर काटने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। यह हादसा पामगढ़ थाने के पास हुआ।
पामगढ़ नवरा बांध निवासी संतोष कुमार सुमन (35 वर्ष) अपने दोस्त राहुल सूर्यवंशी के साथ ससुराल गया था. वहां से ये सभी दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लौटते हैं। राहुल साइकिल चला रहा था जिसके पीछे संतोष बैठा था। वह अभी-अभी पामगढ़ के मधुकर गैस स्टेशन के पास पहुंचा था और सामने से तेज गति से आ रही साइकिल से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी साइकिल सवार कूद पड़े।
हादसा होते देख लोग घटना स्थल की ओर भागे तो उनके होश उड़ गए। संतोष का सिर धड़ से अलग हो चुका था और करीब 15-20 मीटर दूर पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि बाइक की हेडलाइट के ऊपर लगे वाइजर से संतोष का सिर धड़ से अलग हुआ है। हालांकि दोनों ही बाइक पर खून के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल उसके शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है।
Back to top button