छत्तीसगढ़

सूदखोर आए दिन घर आकर करता था गाली-गलौच, कर्जदार ने तंग आकर की खुदकुशी, गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सूदखोर से तंग आकर युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। कर्ज ले रखे युवक को सूदखोर से तंग आकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइडट नोट और मृतक के मां के बयान के आधार पर सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अब जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला पाटन इलाके के अमलेश्वर का है। यहां आकाश राठौर नाम के एक युवक ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसने विशाल देशमुख से पिछले साल 30% ब्याज पर पैसा उधार लिया था, किंतु उसका गैरेज बंद होने की वजह से वह पैसा नहीं चुका पा रहा था।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में कल कैबिनेट बैठक, सहकारिता कर्मचारियों की मांग पूरी होने की हो सकती है घोषणा
विशाल देशमुख पैसों की वसूली के लिए उसके घर आकर गाली-गलौज करता है। उसके पैसा आने पर वापस कर देने की बात कहने के बाद भी वह उसे गंदी-गाली देता था। उसने नाम की बदनामी होते देख कोई रास्ता नहीं सूझने पर आत्महत्या कर लेने की बात लिखी है।
READ MORE: शादी समारोह में अचानक बारातियों की बिगड़ी तबीयत, खाना खाने के बाद होने लगी उल्टियां, हालत नाजुक
पुलिस ने सुसाइड नोट व कथन से अपराध धारा 306 भादवि का घटित होना पाए जाने पर अपराध पंजीबध्द कर लिया है। अब पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी कांति देशमुख उर्फ विशाल देशमुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
READ MORE: राखी सावंत ने ‘शीला की जवानी’ गाने पर किया बोल्ड डांस, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश

Related Articles

Back to top button