बिग ब्रेकिंगभारत

हैरतअंगेज मामला: कोरोना वैक्सीन की जगह बुजुर्ग महिलाओं को लगा दिया कुत्ता काटने का टीका

उत्तर प्रदेश। एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर देश में माहौल गरमा गया है. लगातार नए केस बढ़ रहे हैं. वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है. लेकिन, वैक्सीनेशन को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सनसनी मचा दी है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के शामली में तीन बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह कुत्ता काटने का टीका लगा दिया गया है. जैसे ही यह खबर सामने आई सनसनी मच गई और अब लोग सोशल मीडिया पर भी इस मामले को जमकर उछाल रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं.

जानिए पूरा मामला क्या है?

बताया जा रहा है कि शामली के कांधला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर तीन महिलाएं टीका लगवाने के लिए आई थीं. इन महिला के नाम अनारकली (72 साल), सरोज (70 साल), सत्यवती (60 साल) हैं. महिलाओं ने टीक लगवाने के बाद अधिकारियों से आधार कार्ड देखने के लिए कहा. लेकिन, उन्हें कहा गया कि आधार कार्ड की कोई जरूरत नहीं है. अनारकली ने कहा कि उनके परिजनों ने बताया था कि कोरोना टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड दिखाने की जरूरत है.

इस पर कर्मचारी ने कहा कि यह टीका कोरोना का नहीं बल्कि कुत्ता काटने का टीका है. जैसे ही महिला ने यह बात सुनी उसको चक्कर आने लगा. तीनों महिलाओं ने इस मामले की शिकायत की है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं. कुछ लोग प्रशासन को जमकर खड़ी-खोटी सुना रहे हैं. तो कुछ व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं. तो आइए, देखते हैं लोगों का क्या कहना है?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button