रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए सबके हित में एक निर्णय लिया है। अब आत्मानंद स्कूल की हर कक्षा में 50 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। बता दें कि इससे पहले केवल 40 विद्यार्थी ही प्रवेश ले सकते थे।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 172 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हो रही हैं। इस समय इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। मगर बहुत से ऐसी कक्षाएं हैं जिनके लिए आवेदन पत्र भी उपलब्ध नहीं है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के पोर्टल पर स्कूल का नाम और कक्षा का विवरण डालने के बाद सीट रिक्त नहीं होने का संदेश प्राप्त होता है। फिर आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाती है।
अब विगत कुछ दिनों से लोग काफी परेशान हो गए हैं। कई लोग ऐसे हैं जो अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने के लिए भेजना चाहते हैं, मगर स्कूलों में सीट नहीं होने से मुश्किलें आ रही हैं। अब सरकार ने लोगों की मांग को देखते हुए सीटों की संख्या बढ़ा दी हैं। साथ ही अब अधिक लोगों को प्रवेश देने का फैसला किया है।
CM बघेल ने दिए ये निर्देश
CM बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला से इस विषय में चर्चा की। फिर उन्होंने प्रमुख सचिव को सभी कक्षाओं में 10 सीट बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। सीएम भी कहा कि सीट बढ़ाने के दौरान गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
Back to top button