छत्तीसगढ़वारदात

लॉकडाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 4 तस्कर गिरफ्तार, रायफल समेत 44 बल्क लीटर शराब जब्त

गरियाबंद/रायपुर|  मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है, जहां मुखबिर द्वारा एक सफेद रंग की बोलेरो वहां क्रमांक सीजी 23-7555 में 04 व्यक्ति सवार होकर बंदूक रखकर अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब को परिवहन करते गरियाबंद तरफ आ रहा है, उक्त मुखबिर की सूचना को जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया।

Read More: छत्तीसगढ़ : शादी में शामिल 70 लोगों में से 69 कोरोना पॉजिटिव, घर वालों खिलाफ मामला दर्ज 

जिसके बाद जिला गरियबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में तत्काल अलग-अलग टीम बनाकर थाना स्टाफ द्वारा तत्काल पेट्रिलिंग पार्टी के साथ नाकाबंदी करने थाना के सामने नाकाबंदी प्वाइंट लगाया गया|

Read More: गुप्तचर टेक : सितंबर के अंत में लॉन्च हो सकता है iPhone 13 Pro, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में

इसी दौरान मुखबिर के बताए हुलिए के कार आने पर रोककर पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष आबकारी एक्ट के तहत विधिवत पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया। बोलेरो कार के डिक्की में  फ्रंटलाइन कंपनी का 4 पेटी (कुल 48 बॉटल) अंग्रेजी शराब, 1 पेटी सुपर स्ट्रॉन्ग बियर (कुल 10 बॉटल), 2 बॉटल ब्लैंडर्स प्राईड अंग्रेजी शराब सहित कुल 44 बल्क लीटर कीमती 33,140₹ तथा 01 नग प्वाइंट टू सिंगल बैरल रायफल (25,000₹) मिला|

Read More: मायके में रह रही पत्नी नहीं लौटी घर, तो पति ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा… मामला जान साले ने की जीजा की पिटाई

थाना सिटी कोतवाली गरियबांद में अपराध क्रमांक 139/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी हेमंत सॉन्ग,अमित चंद, मोहम्मद अयूब , अनुभव मसी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। =उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चंदनसिंह मरकाम, डिगेश्वर साहू, क्ष््मनीष चेलकर, डिलोचन रावटे, शिवलाल तिर्की, नारायण पटेल, योगेश ठाकुर,रविशंकर सोनवानी तथा स्पेशल टीम की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button