गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग

6 साल से जेल में बंद तालिबानी आतंकी बना अफगानिस्तान का रक्षामंत्री

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान अब देश में सरकार गठन को आतुर दिख रहा है। आतंकियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, अब जब सरकार आतंकियों की होगी। तो मंत्री भी आतंकवादी ही होंगे तालिबान तालिबान ने खूंखार आतंकवादी मुल्लाह अब्दुल अय्यूब जाकिर को अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री नियुक्त कर दिया है. अल जजीरा न्यूज़ में तालिबान सूत्रों के हवाले से इस बात का खुलासा किया है।

theguptchar

आपको बता दें कि यह खूंखार आतंकवादी तालिबान का कमांडर भी रह चुका है जो तालिबान का संस्थापक मुल्ला उमर का करीबी बताया जाता है न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की माने तो अमेरिका ने इसे 2001 में गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद 2007 तक उसे ग्वांग नामों में रखा गया था। जिसके बाद उसे अफगानिस्तान की सरकार को सौंप दिया गया ग्वांटनमो खाड़ी अमेरिकी सेना की एक हाई सिक्योरिटी जेल बताई जाती है जो क्यूबा में स्थित है खास तौर पर इससे खूंखार और हाई प्रोफाइल आतंकियों को कैद किया जाता है।

Read More बेरहम पत्नी की खौफनाक दास्तां, पति को मारने अपने प्राइवेट पार्ट पर लगा लिया जहर! ऐसे हुआ खुलासा…

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button