अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले के लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम डकई के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने का मामला प्रकाश में आया है। इस गांव में एक ही मैदान में प्राथमिक शाला और हाई स्कूल स्थित है। इन शालाओं के हालात ऐसे है कि यहाँ बच्चे स्कूल पहुंच कर मैदान में खेलते रहते है लेकिन कभी भी समय पर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते।
पूरा गांव शिक्षकों के इस रवैये से परेशान हो चुका है। गांववालों इस बात की सूचना वहां के सरपंच सीता नागेश को दी। इसपर उन्होंने दो बार स्कूल का आकस्मिक निरिक्षण भी करवाया। निरीक्षण के दौरान वाकई शिक्षकों का देर से पहुंचना पाया गया।
इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में शिकायत आई है। इस मामले में जो शिकायत आई है उसकी जाँच कराई जाएगी। बहुत जल्द ही स्कूल की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा।
Back to top button