मनोरंजन

वो अभिनेता अभिनेत्री जिन्होंने 2021 में दुनिया को कहा अलविदा

1. दिलीप कुमार

भारत के एक महान अभिनेता दिलीप कुमार, जिन्हें हिंदी सिनेमा में अभिनय के लाने का पिता भी कहा जाता है , जिनका इस वर्ष 98 साल की आयु में निधन हो गया। इन्होनें 65 से भी अधिक हिंदी फिल्मों में सफलतापूर्वक काम किया। दिलीप जी को 30 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत बिगड़ने से 7 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई। वे अपने पीछे अपनी पत्नी सायरा बानो को छोड़ गए। इनकी कोई भी संतान नहीं थी ।


2. सिद्धार्थ शुक्ला

टेलीविजन सीरियल ‘बालिका वधू’ से अपनी शुरुवात कर प्रसिद्धि पाने वाले एक महान कलाकार सिद्धार्थ का निधन 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से हो गया। वे ‘बिग बॉस 13’ के विनर भी रह चुके हैं। वे ‘बिग बॉस’ के घर में अपने बेबाक सख्सियत के लिए और टीवी जगत में एक महान अभिनेता के रूप में जाने जाते थे अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी थी।

3. सुरेखा सीकरी

टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में भाभो का अभिनय कर अच्छा प्रदर्शन कर प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन इस वर्ष 16 जुलाई को हृदय गति रुकने हो गया उनकी आयु 75 वर्ष थी। बता दें की सुरेखा को उनकी अच्छी भूमिकाओं के लिए तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चूका था।

4. बिक्रमजीत कंवरपाल

बीते वर्ष 2 मई को कोरोना वायरस की वजह से 52 वर्ष की आयु में अभिनेता बिक्रमजीत कवंरपाल का निधन हो गया। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद, बिक्रमजीत ने 2003 में अपनी अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘पेज 3’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘मर्डर 2’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘द गाजी अटैक’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।


5. राज कौशल

टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन 30 जून को दिल का दौरा पड़ने से हो गया। राज कौशल ने ‘प्यार में कभी कभी’ और ‘शादी का लड्डू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। सामाजिक चोचलो को तोड़ते हुए उनका अंतिम संस्कार उनकी पत्नी मंदिरा ने किया था।

6. अमित मिस्त्री

कई टीवी सीरियल और फिल्म में काम कर चुके अभिनेता अमित मिस्त्री का निधन इस वर्ष दिल का दौरा पड़ने से हो गया। वह सब टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘तेनाली रामा’ शो के लिए मशहूर हैं। उनकी मृत्यु 47 वर्ष की उम्र में हो गई।

7. राजीव कपूर

ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई यानि कपूर खानदान के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का निधन 9 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट के से हो गया। वे फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए मशहूर थे।

Related Articles

Back to top button