गुप्तचर विशेषभारतमेडिकलसियासत
नदी में बना लाशों का शहर, अब कुत्तों का भोजन बन रहे शव
प्रयागराज| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं| इसी बीच यूपी में गंगा नदी के किनारे शवों को दफनाने का सिलसिला जारी है| धार्मिक महत्व रखने वाले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नदी किनारे लाशों के अंबार दिख रहे हैं|
देखें वीडियो:
https://www.instagram.com/p/CPDM_IsjPqy/?utm_medium=copy_link
प्रयागराज में मीलों तक रेत में सैकड़ों लाशों को दफन किया गया है दरअसल, प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में गंगा के किनारे घाट की स्थिति ऐसी है कि जहां तक नजर जाती है, बस लाशें ही दिखाई दे रही हैं| इन लाशों को बीते एक से दो महीने के भीतर ही दफनाया गया है|
Read More: Big Breaking : छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, यहाँ देखें रिजल्ट
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाशों के दफनाये जाने के पीछे वजह यह है कि आसपास के लोग गरीब हैं| उनके पास दाह संस्कार के लिये भी पैसे नहीं होते| ना ही सरकार इनकी सुध लेती है… प्रशासन के जिम्मे जलाने के लिये लकड़ियों का इंतजाम करना होता है पर अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं!
वैसे तो यूपी के जिन जिलों में गंगा में लाशें मिलने के मामले सामने आए थे, वहां सरकार ने जल पुलिस की तैनाती की है| एसडीआरएफ की ये टीमें लोगों से अपील कर रही हैं कि वे गंगा के किनारे लाशें ना दफनाएं लेकिन इस मामले में सरकार और प्रशासन ने आंखें बड़ी देर में खोली हैं|
Read More: शर्मनाक: शिक्षकों की हैवानियत,12 साल के छात्र के प्राइवेट पार्ट को गर्म आयरन से दागा