बिग ब्रेकिंगभारत

ऊर्जा मंत्री ने रात भर मरीजों को तड़पते देखा, ऑक्सीजन मिलने पर कुछ यूं घुटनों पर बैठ हुए नतमस्तक…

मध्य प्रदेश । प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ऑक्सीजन न मिलने से तड़प रहे लोगों को देख ऊर्जा मंत्री प्रदयुम्न सिंह तोमर भी बेबस नजर आए। बेबस ऊर्जा मंत्री प्रदयुम्न सिंह तोमर, कलेक्टर और एसपी हर संभव मदद के लिए प्रयास में लगे थे, लेकिन कुछ नहीं कर पा रहे थे।
यह है पूरा मामला
जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच शुक्रवार को जेएएच के मेडिसिन विभाग के साथ ही पांच प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल में अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सड़कों पर निकल आए। प्राइवेट हॉस्पिटल, उसके बाद कोविड हॉस्पिटल पहुंचे।
रात में लोगों की चीख के सामने बेबस नजर आ रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार सुबह मालनपुर सूर्या कंपनी पहुंचे और मरीजों की पीड़ा से अवगत कराया, जिसके बाद सूर्या कंपनी अपने प्लांट का काम बंद कर ऑक्सीजन प्लांट के द्वार लोगों की मदद में खोल दिए। जिसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपना सिर कंपनी प्रबंधन के सामने झुका दिया। साथ ही कंपनी ने एलान किया कि जब तक ऑक्सीजन की स्थिति नहीं सुधरती, कंपनी की ओर से 250 सिलेंडर दिए जाएंगे। सूर्या कंपनी के इस फैसले के बाद ऊर्जा मंत्री ने नतमस्तक होकर उनका आभार जताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button