The Girl attempt suicide on the day of her lovers wedding:
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवती द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या(suicide) का मामला सामने आया है। प्रेमिका ने अपने प्रेमी की शादी के दिन ही अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है, भैया ये मेरी आखिरी इच्छा है कि उसको ये जरूर बताना कि मैं उससे कितना प्यार करती थी। उससे यह भी कहना कि मेरे मरने के बाद मेरी लाश देखने जरूर आए।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के रामसागर पारा में रहने वाली प्रीति मंहत ने फांसी लगाकर आत्महत्या(suicide) कर लिया। शुक्रवार सुबह उसके परिजनों ने कमरे में उसकी लाश पंखे में फंदे पर लटकी हुई देखी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस दी। बताया जा रहा है कि युवती एलआईसी एजेंट के रूप में काम करती थी।
जैसे ही सूचना मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद युवती के शव को फंदे से उतारा गया। इसके बाद पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
मौके से मिला सुसाइड नोट
अपने भाई के नाम लिखे इस सुसाइड नोट में प्रीति ने लिखा है कि मैं अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती थी। मगर उसने मुझे धोखा दिया है और आज शादी कर रहा है। उसने लिखा मैंने बहुत जीने की कोशिश की, लेकिन जिंदगी से हार गई हूं। प्रीति ने आगे लिखा है भैया मुझे माफ कर देना। अब आप किसी पर भरोसा नहीं करना। मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरी प्रेमी को यह जरूर बताना कि मैं उसे कितना प्यार करती थी। उससे यह भी कहना कि मेरे मरने के बाद मेरी लाश देखने जरूर आए। आगे युवती ने लिखा भैया सब मतलबी हैं, सब आपसे काम के वक्त ही मतलब रखेंगे। सबको दूसरों की गलतियां दिखती है, लेकिन अपने बच्चों की गलतियां नहीं दिखती हैं।
आगे सुसाइड नोट में युवती ने लिखा, मैंने बहुत कोशिश की अपने प्रेमी से बात करने की, पर नहीं कर पाई। वो हमेशा मुझसे झूठ बोलता रहा और मैं पागलों की तरह उससे प्यार करती रही। साथ ही उसकी झूठी बातों को सच समझ लेती थी। मां, चाचा,दादाजी इन सब को खोने के बाद मुझमें और हिम्मत नहीं है किसी को खोने की। मैंने यह सब उससे बताया था, लेकिन उसके लिए यह सब मजाक था।
तुमने मेरे लिए सब कुछ किया है भाई। बस आखिरी बार उससे इतना पूछ लेना उसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। आगे लिखा अगला जन्म मिला तो तुम्हारी बेटी बनूंगी भाई, मुझसे नफरत मत करना, मैं थक गई हूं। मुझे माफ कर देना।
Back to top button