प्रयागराज। शहर में लड़कियों के एक नामी स्कूल में ऑनलाइन क्लास(online class) के दौरान छात्रा का अपनी शिक्षिका पर किया कमेंट(comment) तेज़ी से वायरल(viral) हो रहा है। छात्रा को मालूम नहीं था कि उसका माइक ऑन है। बच्ची की इन बातों को सुनकर जहां दूसरे बच्चे हंस रहे हैं, वहीं मैडम(madam) बड़ी शांत मुद्रा में दिख रही हैं।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के एक प्रतिष्ठित स्कूल का है। इस स्कूल की मैडम बच्चों का ऑनलाइन क्लास(online class) ले रही हैं। मैडम जैसे ही बच्चों के साथ ऑनलाइन जुड़ती हैं, अभी पढ़ाई शुरू भी नहीं हुई है, इसी दौरान एक बच्ची ने मैडम (madam) के मेकअप(makeup) को लेकर ऐसी तारीफ की, जिसे सुनकर मैडम(madam) भी अचंभित रह जाती हैं। एक तरफ बच्ची की बातों से सभी दूसरे बच्चे हंस रहे हैं, वहीं मैडम ये सब कुछ शांत होकर सुन रही हैं।
दरअसल, ऑनलाइन क्लास(online class) के दौरान छात्रा को मालूम नहीं था कि उसका माइक ऑन है। बच्ची कह रही है – ‘सोशल स्टडी की मैम(madam) कितना सज-धज के आईं हैं। इस पर पीछे से बच्ची के पापा पूछते हैं कि लिपस्टिक लगाई हैं या नहीं ? अपने पापा के सवालों पर बच्ची कहती है- लिपस्टिक लगाई हैं, आईलाइनर लगाई हैं, काजल तक लगाई हैं, और गोरी दिख रही हैं’।
हालांकि जानकारी ऐसी भी है कि शिक्षिका बच्ची का कमेंट सुनकर काफी नाराज हो जाती हैं और बच्ची को जमकर डांट लगाती हैं। वहीं पूरे मामले में साफ तौर पर बच्ची से ज्यादा दोषी उसके अभिभावक हैं।