छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा फिल्म द कश्मीर फाइल्स का मामला, भाजपा विधायकों ने की टैक्स फ्री करने की मांग, मुख्यमंत्री ने दिया ये करारा जवाब…

The Kashmir Files raised in the Chhattisgarh Legislative Assembly:
रायपुरछत्तीसगढ़ विधानसभा में 16 मार्च यानि बुधवार को फिल्म द कश्मीर फाइल्स का मामला उठा है। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की। भाजपा विधायकों कह रहे थे कि मनोरंजन राज्य सूची का विषय है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जीएसटी आने के बाद इस कर का आधा हिस्सा केंद्र सरकार को ही जाता है। केंद्र सरकार से पूरे देश में ही फिल्म को टैक्स फ्री करा दें।
READ MORE: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी विधायकों के साथ देखेंगे फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, शो के लिए पूरा हॉल किया बुक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कई प्रदेशों की सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई पहल नहीं देखी जा रही है। अगर यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी जाए तो अधिक से अधिक लोग यह फिल्म देख पाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा नेता केंद्र सरकार से कहकर पूरे देश में इसे टैक्स फ्री करवा दें। यहां भी टैक्स फ्री हो जाएगी।
READ MORE: विधानसभा में भाजपा विधायकों ने सरकार के घोषणा-पत्र को लेकर उठाए सवाल, मितानिनों की प्रोत्साहन राशि और नर्सों की भर्ती को लेकर हुआ हंगामा
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सभी विधायकों को यह फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि आज रात आठ बजे रायपुर के एक सिनेमाहॉल में सभी विधायक और आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे।

Related Articles

Back to top button