बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के लवन गांव में रहने वाले शिवराम और शिवनाथ नाम के जुड़वा भाइयों का अंतिम वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों भाई अपने पिता पर प्रताड़ित करने का प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि जुड़वा भाइयों के दो सिर चार हाथ और दो पैर थे। इनका धड़ जुड़ा हुआ था और इस कारण से दुनिया भर में ये दोनों भाई बहुत ही मशहूर थे। कई इंटरनेशनल एजेंसीज ने इन भाइयों के शरीर की संरचना पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी।
जानकारी के अनुसार, मौत से कुछ दिन पहले इन दोनों भाइयों ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें दोनों ने अपने पिता द्वारा प्रताड़ित किए जाने, रुपए ना देने और शराब पीकर उनके साथ दुर्व्यवहार करने की बात की है। पिछले सप्ताह ही इन दोनों की मौत हो गई। परिवार वालों ने पुलिस से यह कह दिया था कि तबियत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण दोनों की मौत हुई। इसके बाद पुलिस ने भी ना तो पोस्टमॉर्टम किया और ना ही किसी तरह की जांच की गई। घरवालों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया था।
दोनों ही पीते थे शराब
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सप्ताह जब दोनों भाइयों की मौत की खबर सामने आई उससे ठीक एक दिन पहले ही दोनों भाइयों ने बहुत शराब पी थी। काफी नशे में भी थे दोनों अक्सर शराब पीया करते थे। कुछ महीने पहले शराब पीकर अपना स्कूटर चलाते समय दोनों भाइयों का एक्सीडेंट भी हो गया था।
मौत बन गई राज
अपने शरीर की अनूठी संरचना के कारण शिवराम और शिवनाथ की जोड़ी दुनिया भर में काफी मशहूर थी। बलौदाबाजार का लवन इलाका भी इन्हीं के कारण जाना जाता था। अब अचानक इस जोड़ी की मौत हो जाने की वजह से गांव में मातम पसरा हुआ है। लेकिन आखिर इनकी मौत कैसे हुई ? यह सवाल भी सभी के भीतर उठ रहा है। मौत का कारण राज बन चुका है। पुरे गांव भर में दोनों भाइयों के खुदकुशी करने या फिर हत्या किए जाने जैसी बातों की चर्चा की जा रही है। ऐसे में अब पिता के प्रताड़ना के दावे वाले वीडियो के सामने आने से मौत का राज और भी गहरा बनता जा रहा है।
एसपी बोले होगी जांच
वीडियो वायरल होने के बाद बलौदा बाजार जिले के SP आइके एलेसेला ने कहा कि वीडियो में दोनों बच्चे अपने परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं। हम इस तथ्य की जांच करेंगे। जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब बलौदा बाजार जिले के एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम पूरे मामले की जांच की जाएगी।
Back to top button