रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में लापरवाही के चलते एक युवक की जन चली गई। रविवार रात हुए इस हादसे में एक 20 साल के युवक की मौत हो गई। नशे में लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए युवक ने कई राहगीरों को भी घायल कर दिया। अब पुलिस ने इस नशेड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बूढ़ा तालाब के सामने कैलाशपुरी वाली सड़क पर मजार के सामने देव राजपाल नाम का ड्राइवर नशे में अपनी गाड़ी एसयूवी चला रहा था। उसने सड़क के किनारे टहल रहे लोगों को घायल करते हुए अपनी गाड़ी बढ़ाई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3-4 लोग घायल हो गए हैं।
मौत का तांडव कर रहे इस वाहन ने सामने से आ रहे गुपचुप ठेले वाले को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने के कारण पूरा ठेला पलट गया और उसमें रखा सामान कई फीट दूर जा गिरा। वहीं, ठेले को संभाल रहे 20 साल के लक्ष्मीकांत दोहरे को गाड़ी ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही लक्ष्मीकांत की मौत हो गई।
फिर भी आरोपी ड्राइवर देवराज पाल ने गाड़ी नहीं रोकी। यह देखते ही पास ही में मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग की टीम भी इसका पीछा करने लगी। लेकिन फिर दोबारा रफ्तार में देवराज पटेल अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा। उसने कुछ और लोगों को टक्कर मार दी। कुछ ही दूरी पर पुलिस की टीम ने इसे रोककर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Back to top button