छत्तीसगढ़

NSUI के प्रदेश सचिव पर लगा हत्या कराने का गंभीर आरोप, युवक के मोबाइल से मिले बातचीत के सबूत, जानिए क्या है मामला… 

The state secretary of NSUI has been accused of committing a serious murder:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नवीन महादेवा हत्याकांड मामले में NSUI के प्रदेश सचिव वसीम खान पर हत्या कराने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो पकड़े गए युवक के मोबाइल से उसके बातचीत के सबूत मिले। ऐसे में उस पर गैंगवार और हत्या का आरोप लगा है।
इस मामले में NSUI नेता को बचाने के नाम पर पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे थे। इसके बाद यह घटना धीरे-धीरे राजनीतिक रूप ले रही थी।
जानकारी के अनुसार, बीते 25 फरवरी को दोपहर तीन बजे के आसपास सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा के समता कॉलोनी गार्डन के पास 25-30 लड़कों ने नाबालिग नवीन महादेवा पर चाकू से हमला किया था। जब उदय चक्रवर्ती ने दोस्त पर हमला होते देखा तो वह बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा। लेकिन उसपर भी गंभीर चाकू से हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस गैंगवार में नवीन की हत्या हो गई। वहीं, उदय को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
READ MORE: CWC की बैठक के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खराब प्रदर्शन पर शुरू हो रहा मंथन, कहा- शीर्ष नेतृत्व में बदलाव जैसी कोई बात नहीं
यह मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने उदय का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज कराया। इसमें उसने NSUI नेता वसीम खान पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में उदय का वीडियो भी सामने आया था। इतना सबकुछ होने के बाद भी गैंगवार और हत्या के इस मामले में पुलिस ने उसे आरोपी नहीं बनाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Guptchar (@theguptchar)

ऐसे खुला षडयंत्र का राज
पुलिस अफसरों ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच में जिन आरोपियों के नाम सामने आए थे, उन सभी नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। हत्या के इस मामले में पुलिस ने अभी तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
READ MORE: मैनपाट महोत्सव में स्मृति चिन्ह नहीं मिलने से कांग्रेसी हुए नाराज, जमकर की नारेबाजी, कहा- सम्मान नहीं मिला तो कार्यक्रम का होगा बहिष्कार
सज्जाद अली के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली गई। फिर उसका बयान दर्ज किया गया। इतना सब करने के बाद पता चला कि वसीम खान घटना के समय वहीं आसपास ही था। साथ ही वह सज्जाद अली से लगातार संपर्क में भी था। अब पुलिस ने वसीम को हत्या के इस मामले में आरोपी बनाया है।
बता दें कि नवीन महादेवा के पिता संतोषकुमार महादेवा ने पुलिस अफसरों पर वसीम खान को बचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने शहर विधायक शैलेष पांडेय से न्याय की मांग की थी। इस पर विधायक पांडेय ने आईजी रतनलाल डांगी और गृहमंत्री से चर्चा की थी।

Related Articles

Back to top button