आजकल कई तरह के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला जो सामने आया है वह मजारवानी गांव का हैl यहां रुक्मी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हुई और प्रसव पीड़ा होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बफेलोदेही लाया गया। बताया जाता है कि यहां से उसे यहां लाए जाने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, हालांकि महिला की बीच रास्ते में ही डिलीवरी हो गई।
प्रसव के दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। करीब 20 मिनट बाद महिला ने एक और बच्ची को जन्म दिया और जिला अस्पताल पहुंचने पर महिला ने तीसरी बच्ची को जन्म दियाl यह नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। सामान्य प्रसव में तीन बच्चियों को जन्म देने के बाद भी महिला स्वस्थ बताई जा रही है।
जी हां, वैसे तो एक साथ तीन बेटियों का जन्म दुर्लभ माना जाता है। चिकित्सकीय भाषा में इन्हें त्रिक कहा जाता है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियों को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड के आईसीयू में रखा गया हैl मिली जानकारी के मुताबिक लगातार तीन डिलीवरी के बाद भी रुक्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ हैl फिलहाल उन्हें महिला वार्ड में रखा गया है।
जननी वाहनों को बंद करने के मामले में प्राप्त सूचना के तहत जननी एक्सप्रेस का टेंडर गुरुवार रात से समाप्त हो गया है। वाहन के अभाव में रुक्मी को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाना पड़ा और अत्यधिक प्रसव पीड़ा के कारण 108 में प्रसव कराना पड़ा। रुक्मी तीन बेटियों की मां हैं और अब उनकी तीन और बेटियां हैं।
जननी वाहनों को बंद करने के मामले में प्राप्त सूचना के तहत जननी एक्सप्रेस का टेंडर गुरुवार रात से समाप्त हो गया है। वाहन के अभाव में रुक्मी को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाना पड़ा और अत्यधिक प्रसव पीड़ा के कारण 108 में प्रसव कराना पड़ा। रुक्मी तीन बेटियों की मां हैं और अब उनकी तीन और बेटियां हैं।
Back to top button