मध्य प्रदेश में महिलाओं से ज्यादती करने की एक और घटना सामने आई है। मामला श्योपुर के वीरपुर कस्बे का है जहां एक युवती को आरोपी, रास्ते से लिफ्ट देने के बहाने अपने साथ ले गया और तीन-चार दिन बंधक बनाकर रेप किया।
इसके पश्चात आरोपी पीड़ित महिला को मुरैना जिले के सरायछोला के बावरखेड़ा निवासी दोस्त के घर छोड़ दिया।यहां उसके दोस्त ने भी महिला बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, बीते रविवार को महिला ने किसी तरह से अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद जब परिजन पुलिस के साथ बावरखेड़ा पहुंचे तो पुलिस ने महिला को मुक्त कराया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कलरघटी निवासी कल्ला केवट की बहन का ससुराल नितनवास में है इस वजह से वह अक्सर अपनी बहन के ससुराल आता-जाता रहता था। 19 सितंबर को भी कल्ला केवट अपनी बहन के ससुराल आ रहा था, उसी समय रास्ते में उसे एक 20 वर्षीय युवती मिल गई जो कि नितनवास ही जा रही थी।
लिफ्ट देकर रेप की घटना को दिया अंजाम
कल्ला केवट ने लिफ्ट देने के बहाने से युवती को अपनी बाइक पर बैठा लिया। लेकिन वह अपनी गाड़ी नितनवास न ले जाते हुए अपने गांव कलरघटी की ओर ले गया। यहां उसने महिला को डरा-धमकाकर तीन-चार दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। फिर उसने महिला को मुरैना जिले में अपने दोस्त रविंद्र गुर्जर के घर ले जाकर छोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान रविंद्र ने भी महिला के साथ रेप किया। किसी तरह से युवती ने रविवार को अपने घरवालों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने वीरपुर थाने जाकर सूचना दी। पुलिस उनके साथ मुरैना जाकर महिला को छुड़ा लाई। पुलिस ने वहां मिले आरोपित रविंद्र गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी की तलाश
थाना प्रभारी तोमर ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर कल्ला केवट और रविंद्र गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी कल्ला केवट अभी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेज गई है।
हालांकि, पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे फरार आरोपी की तलाश तेज़ कर दी है मगर इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में महिला सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
Back to top button