Uncategorized

छत्तीसगढ़ का युवा OTT प्लेटफॉर्म पर बिखेर रहा हैं अपना जलवा, प्रदेश में बनी शॉर्ट फिल्म ‘जर्नी इंटरर्प्टेड’ ने MX PLAYER पर बनाई जगह

रायपुर| छत्तीसगढ़ कला प्रदर्शन के मामले में किसी भी राज्य से पीछे नही हैं, यहाँ के निवासी नए-नए कलाओं का अध्ययन कर व ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक कलाओं को देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहें हैं|

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ का पहला शॉर्ट फिल्म जो की MX PLAYER जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर जहग पाकर प्रदेश को गौरान्वित किया हैं|

दरअसल, जर्नी इंटरर्प्टेड छत्तीसगढ़ के युवा निर्देशक हेमंत तिवारी के द्वारा तैयार किया गया शोर्ट फिल्म अब MX PLAYER पर आ चुका है । यह फिल्म इंडिया में हो रहे हैं नशे के शिकार व्यक्ति के बारे में दिखाया गया है यह फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है|

बात दें की आपको इस फिल्म की खास बात यह हैं की इस फिल्म को सिर्फ 3 लोग ही मिलकर शूट किया है छत्तीसगढ़ के युवा निर्देशक हेमंत तिवारी ने इसका पूरा सूट बिलासपुर में किया है|

इस फिल्म की खास बात यह है कि सिर्फ एक ही करैक्टर पूरा फिल्म के शुरुआत से एंड तक है| इस शॉर्ट फिल्म का चुनाव विविध सेवा प्राधिकरण बिलासपुर फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है|

आपको बता दे युवा डायरेक्टर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छूरा ब्लॉक के छोटे से गांव खरखरा के रहने वाला हैं| हेमंत तिवारी बतया की उनके सपने बहुत बड़े है वो बॉलीवुड जाना चाहते है और ज़िले के साथ पूरे प्रदेश का नाम रौशन करना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button