गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

संक्रमित होने के पहले ही इस विधायक के लिए बुक है बेड और वेंटिलेटर ! महिला को अस्पताल में सुविधा नही मिलने से हुई मौत, MLA पर लग रहा ये आरोप

बिलासपुर। देश में कोरोना का कहर जारी है लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज व मृतकों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही है।बताते चलें कि देश-प्रदेश में रेमडीसिविर इंजेक्शन व अन्य सुविधाओं का लाभ ना मिल पाने से भी मरीजों की मौत हो रही है।लगातार ऑक्सीजन की कमी व लापरवाही से भी मौत के आकड़ों में बढ़ोतरी हो रही हैं|

ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से आ रही हैं, जहाँ के प्रतिष्ठित अस्पताल सिम्स में एक महिला की मौत गई, जिसका मुख्य वजह विधायक शैलेश पांडेय को ठहराया जा रहा हैं|


दरअसल, सोशल मीडिया पर सुबह बिलासपुर के युवक ने पोस्ट की उनकी माता के इलाज के लिए वेंटिलेटर नही मिलने से मौत हो गई| युवक का नाम जितेंद्र दुबे हैं जिसने फेसबुक पर अपनी आपबीती लिखी है| उन्होंने लिखा की ‘ये उपकरण शहर के विधायक और सिम्स के डीन ने बैक डोर से आरक्षित करवा रखे है,जिससे इलाज के अभाव में माता की मौत हुई|

फिलहाल विधायक शैलेश पांडेय व अस्पताल की और से भी बयान सामने नही आया हैं, लेकिन इस पोस्ट ने सियासी घमासान मचा दिया हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button