वारदात

रिटायर्ड बैंककर्मी के घर हुई चोरी, एक लाख रुपए नगद और सोने के जेवर ले उड़े चोर, मामला दर्ज….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक और लूटपाट का मामला सामने आया है। चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के करबला निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी के सूने मकान का ताला तोड़कर एक लाख रूपए नकद और सोने के जेवर चुरा लिए।
जब पीड़ित को इस बात की जानकारी लगी तो उसने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब चोरों की तलाश में जुट गई है।
READ MORE: अवैध शराब बिक्री कर रहा था बाइक सवार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 पौवा देशी मदिरा जब्त
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के करबला निवासी गोवर्धन लाल देवांगन स्टेट बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। बुधवार की शाम को करीब सात बजे के आसपास उन्होंने अपने घर ताला लगाया और रायगढ़ जिले के तमनार चले गए। इसके बाद जब वे रविवार की रात आठ बजे वापस अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा पड़ा था।
अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। इसके बाद भीतर कमरे में रखी आलमारी का भी लाकर तोड़ दिया और नकद एक लाख स्र्पये चुरा लिए थे। यहां तक कि सोने के जेवर भी गायब थे। पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत की है।अब शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
READ MORE: शराब पीने पहुंचे तीन युवकों ने की लूटपाट, पहले दारू खरीदकर पी और फिर उसी दुकान से ले उड़े 90 हजार…
जगदीश राजपूत जो कि सरकंडा के बहतराई निवासी हैं, ग्लास फिटिंग का काम करते हैं। वहीं, उनकी बहन मीरा राजपूत का घर मोपका के न्यू सिटी पार्क कालोनी में है। फिलहाल, मीरा अपने पति विनोद के साथ पारिवारिक काम से लोरमी क्षेत्र के लाखासार गई हुई हैं। इस बीच उनके भाई जगदीश उनके मकान में रात को सोने के लिए जाते हैं। लेकिन शनिवार की रात वे बहतराई स्थित अपने घर में ही रुक गए। इसके बाद रविवार की शाम उनके बहनोई ने उन्हें फोन किया और बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है।
READ MORE: रिलांयस Jio का रिचार्ज प्लान भी हुआ महंगा, 1 दिसंबर से लागू होंगी दरें, जानिए नए टैरिफ की कीमत
फिर जगदीश शाम सात बजे अपनी बहन के घर गए। यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी का लॉकर तोड़ दिया था और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। फिर जगदीश ने सरकंडा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। अब पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button