पहले भी कई विवादों में रहे चुके हैं थप्पड़ वाले कलेक्टर, 10 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए थे महोदय
सुरजपुर/रायपुर| सूरजपुर में शनिवार को युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा (IAS) पहले भी कई विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं।
Read More: Breaking news: ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार गिरफ्तार, 1 लाख रुपए का था इनाम
दरअसल, साल 2012 में जनता की सेवा करने की शपथ लेकर रणबीर शर्मा IAS बने। जुलाई, साल 2015 की बात है, तब रणबीर शर्मा को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में प्रशिक्षु IAS के तौर पर SDM बनाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार चौगेल में पदस्थ पटवारी सुधीर लकड़ा ने शिकायत की थी कि SDM रणवीर शर्मा जमीन के खरीद-फरोख्त मामले में जांच रोकने और कार्रवाई नहीं करने के लिए रकम की मांग कर रहे थे। शर्मा ने 40 हजार मांगे थे, 30 में डील डन हुई थी। इसकी जानकारी पटवारी ने ACB को दे दी थी।
Read More: 23 मई राशिफल : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा ढेर सारा धन, जानिए अपने राशि का हाल
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
वहीँ इस मामले के बाद CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 2012 बैच के अफसर रणबीर शर्मा का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया। उन्हें सूरजपुर कलेक्टर पद से हटाकर मंत्रालय में बुला लिया गया है। उन्हें यहां बिना विभाग के संयुक्त सचिव बनाया गया है।
Read More: प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा प्रेमी चढ़ा मोबाइल टावर पर, किया हाईवोल्टेज ड्रामा
बता दें की सीएम भूपेश बघेल ने ‘सूरजपुर कलेक्टर थप्पड़ केस’ के पीड़ित युवक को नया मोबाइल गिफ्ट करने के निर्दश दिए हैं। जिला प्रशासन युवक को नया मोबाइल भेंट करेगा।
Read More: मोदी ने छत्तीसगढ़ के कलेक्टर से पूछा ये सवाल, नहीं बता पाए महोदय, PM ने लगाई क्लास
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी ने निर्देश दिए हैं कि सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा नवयुवक के साथ दुर्व्यवहार के दौरान नवयुवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की प्रतिपूर्ति के रूप में उस नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 23, 2021
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि कि सूरजपुर में कलेक्टर ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और इस दौरान युवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की पूर्ति के रूप में उसे नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए। इससे पहले युवा कांग्रेस ने भी युवक को मोबाइल गिफ्ट करने का ऐलान कर चुकी है।
Read More: नियमों का पालन करवाने सड़कों पर उतरीं ‘सीता’, लॉकडाउन में घुमने वालों को करवाया उठक-बैठक
IAS एसोसिएशन का फूटा गुस्सा
The IAS Association strongly condemns the behaviour of Collector Surajpur, Chhattisgarh.
It is unacceptable & against the basic tenets of the service & civility.
Civil servants must have empathy & provide a healing touch to society at all times, more so in these difficult times.— IAS Association (@IASassociation) May 23, 2021
Read More: बिजली की तार गिरने से फसल में लगी आग, 5 एकड़ से अधिक की फसल ख़ाक