छत्तीसगढ़ में हो सकती है झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आने वाले दो दिन का मौसम
रायपुर. छत्तीसगढ़ में 20 मार्च तक वर्षा की स्थिति रहने की संभावना है. शनिवार 16 मार्च यानी आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के संकेत हैं. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर ओड़िशा में स्थित ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक कुछ किलोमीटर ऊंचाई तक है. प्रदेश में 16 मार्च को 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दक्षिणी हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है. प्रदेश में 16 मार्च से 20 मार्च तक वर्षा की स्थिति बनी रहने के संकेत हैं.
मौसम विशेषज्ञ ने दी ये जानकारी
मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर ओडिशा और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में 17, 18 और 19 मार्च को एक-दो स्थानों पर तेज हवा चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की संभावना है. आज रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर समेत 15 से अधिक जिलों में बारिश और तेज हवा का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा और तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते उमस भी बढ़ी है. दोपहर की तेज धूप अब चुभने लगी है. प्रदेश में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा, जहां का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा.
तापमान में गिरावट के आसार
17 मार्च को जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बादल भी गरजेंगे. वर्षा के साथ ही तापमान में गिरावट के आसार हैं. सोमवार को बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरिया, कबीरधाम सहित कई क्षेत्रों में तेज हवा चलने व बादल गरजने की संभावना है.