सियासत
’22 में अखिलेश आएंगे’ गाने पर मचा बवाल, आर्केस्ट्रा डांसर से छेड़खानी को लेकर जमकर चले लात-घूँसे
वाराणसी। गोसाईपुर गांव में बहूभोज कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा में ’22 में अखिलेश आएंगे’ गाने की धुन पर थिरक रही डांसर से छेड़खानी को लेकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई। मारपीट में दोनों पक्ष से 8 लोग घायल हुए हैं।
READ MORE: गुप्तचर टेक : भारत में जल्द लॉन्च होगा ‘2021 Royal Enfield Classic 350’, बाइक में ही देख पाएंगे मैप
फिलहाल दोनों पक्ष में से किसी ने भी बड़ागांव थाने में तहरीर नहीं दी। नाइट कर्फ्यू के दौरान किससे इजाजत लेकर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया इसे लेकर बड़ागांव थाने की पुलिस ने चुप्पी साध ली है।
READ MORE: Big Breaking: वैष्णो देवी भवन के कैश काउंटर पर लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
डांसर का हाथ पकड़कर खींचने पर मारपीट
दरअसल बड़ागांव थाना के गोसाईपुर गांव निवासी मुन्ना यादव के भतीजे कन्हैया लाल की शादी बीती 4 जून को कोटवा, कमौली गांव में हुई थी। रविवार की देर रात बहूभोज के दौरान आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है गांव के कुछ मनबढ़ युवक एक डांसर का हाथ पकड़कर उसे स्टेज से नीचे खींच लिए और इसी के साथ कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया और आयोजक व मनबढ़ युवक भिड़ गए।
READ MORE: मुख्यमंत्री बघेल ने किया बड़ा ऐलान, जुलाई से नवंबर तक मिलेगा नि:शुल्क चावल, पढ़ें पूरी खबर
घर का दरवाजा तोड़कर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप
मुन्ना का आरोप है कि मनबढ़ ने युवक घर का दरवाजा तोड़कर महिलाओं से छेड़खानी की। सभी ने डांसरों और रिश्तेदारों को भी घेर लिया। पुलिस को सूचना दी गई तो डांसर किसी तरह से घर गई। मारपीट के दौरान कन्हैया की चेन भी छीन ली गई। दुल्हन का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के युवकों का कहना है कि वो ऑर्केस्ट्रा देख रहे थे और दूल्हे के घरवालों ने मारपीट शुरू कर दी।
READ MORE: बिहार में बड़ा धमाका! तेज विस्फोट से ध्वस्त हुआ मदरसा, जाँच में जुटी पुलिस