Uncategorizedसियासत
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता के साथ नहीं होगी कोई डिबेटः कांग्रेस
मीडिया प्रमुख ने लिखी सभी चैनलों को चिट्ठी
रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने मीडिया विभाग ने हेट स्पीच के अंतर्गत निर्णय लिया है कि, कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता या मीडिया पेनालिस्ट टीवी चैनलों में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और केदार नाथ गुप्ता के साथ डिबेट के लिए हिस्सा नहीं लेंगे।
इसके लिए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सभी चैनलों के प्रबंधक को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बिरनपुर घटना के बारे में सोशल मीडिया में अभद्र एवं अनर्गल टिप्पणी किये जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताद्वय – संजय श्रीवास्तव एवं केदार गुप्ता को ले कर निर्णय लिया गया है कि उनके साथ किसी तरह की डिबेट नहीं की जाए।