अगस्त महीने से कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा संबंध आपकी जेब से है। इनमें बैकिंग सेक्टर से लेकर ईएमआई, पेंशन के नियम शामिल है। ICICI बैंक ने भी चेक बुक और ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। आइए जानते हैं उन बदलावों के बारे में जो अगस्त से होने जा रहे हैं..
RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव किया है। ये बदलाव 1 अगस्त, 2021 से लागू होंगे। यानी अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड बीतने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये सेवाएं आपको पूरे सप्ताह मिलेंगी। इसके जरिए कई क्रेडिट ट्रान्सफर मसलन लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन का भुगतान किया जा सकता है।
1 अगस्त से एटीएम (ATM) से पैसा निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल में ATM ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ा दिया है। RBI ने इंटरचेंज फीस फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपये से 17 रुपये कर दिया है। नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है।
1 अगस्त से ICICI बैंक के एटीएम से कैश निकालना महंगा होने वाला है। साथ ही चेकबुक के नियमों में भी बदलाव होने वाला है। ICICI की ओर से अपने ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सर्विस दी जाती है। 4 बार पैसा निकालने के बाद आपको चार्ज देना होगा। फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये देने होंगे। ICICI Bank के ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपये प्रति निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा।
अगस्त महीने की शुरुआत में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने कहा था कि अब डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए शुल्क देना पड़ेगा। IPPB के अनुसार अब हर बार डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए 20 रुपये प्लस GST शुल्क देना होगा। अभी तक यह सुविधा बिलकुल फ्री थी। यानी अब सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पोस्ट ऑफिस से जुड़ी योजनाओं के लिए अगर आप घर पर सेवाएं लेते हैं तो 20 चार्ज देना होगा।