छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ढलान पर, पॉजिटिविटी दर 6 फीसदी के करीब, लेकिन खतरा अभी टला नहीं…

रायपुर। प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर कमजोर होती जा रही है। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में लगातार हो रही गिरावट का प्रतिशत यही संकेत दे रहा है। गत 26 जनवरी को प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर जहां 15.81 फीसदी तक पहुंच गई, जो 2 फरवरी को घटकर 6.15 फीसदी पर आ गई।
साथ ही मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पहले जहां हर दिन 4500 से 5000 के बीच कोरोना मरीज मिल रहे थे। अब दो दिन से 3 हजार के नीचे आंकड़ा आ गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सैंपल जांच अभी भी 40 से 45 हजार के बीच है। पर मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जो प्रदेश के लिए राहत की बात है।
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 2764 मरीज मिले। जबकि 14 की कोरोना से मौत हो गई। जिसमें दुर्ग में 7, रायपुर में 2, बेमेतरा, बलौदाबाजार, रायगढ़, सुकमा और कांकेर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिव दर 6.15 रही। अस्पताल से 135 और होम आइसोलेशन से 2302 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक मरीज रायपुर में 383 मिले।
सतर्कता जरूरी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भले ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। लेकिन अभी कोविड नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, तभी कोरोना से पूरी तरह से जंग लड़ पाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए आने वाले दिनों में और बेहद सावधानी की जरूरत है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक वैक्सनी नहीं लगवाई है, वे तत्काल वैक्सीन लगवा लें, ताकि कोरोना से बचाव हो सकें। साथ ही वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करते रहे। क्योंकि वैक्सीन लगावने के बावजूद कोरोना के हल्के लक्षण कुछ लोगों को हो रहे हैं।
और होगी गिरावट
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में तीसरी लहर की पीक जा चुकी है, जो अब धीरे-धीरे लगातार कम भी हो रहा है। लेकिन सावधानी बरतनी होगी। नहीं तो फिर से पीक आ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि चार दिनों में पॉजिटिविटी दर और मरीजों की संख्या में कमी आई है।
पॉजिटिविटी दर एक नजर में
तारीख़ – मरीज की संख्या – पॉजिटिविटी दर
2 फरवरी – 2764 – 6.15 प्रतिशत
1 फरवरी – 3241- 6.82 प्रतिशत
31 जनवरी – 2693 – 7.36 प्रतिशत
30 जनवरी – 2373 – 9.14 प्रतिशत
29 जनवरी – 3783 – 8.62 प्रतिशत
28 जनवरी – 3919 – 8.24 प्रतिशत
27 जनवरी – 4645 – 10.62 प्रतिशत
26 जनवरी – 3318 – 15.81 प्रतिशत
25 जनवरी – 4914 – 10.45 प्रतिशत
24 जनवरी – 4509 – 9.98 प्रतिशत
23 जनवरी – 3841 – 14.03 प्रतिशत

Related Articles

Back to top button