भारतसियासत

बीजेपी में शामिल हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, विधानसभा चुनाव में हो सकता है बड़ा फायदा

अमृतसर: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में नए चेहरों की एंट्री हो रही है। इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने अपनी बहन मालविका सूद को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया था। वहीं अब मशहूर एक्ट्रेस माही गिल ने सियासी दुनिया में कदम रख दिया है. माही गिल ने चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली है।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पार्टी में माही गिल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान सीएम खट्टर के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे. माही गिल पिछले दो दशकों से हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। 46 वर्षीया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म ‘हवा’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘खुशी मिल गई’ और ‘सिर्फ पंच दिन’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया।
हालांकि, उनके करियर में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्हें 2008 की फिल्म देव डी में कास्ट किया गया, जो एक हिंदी रोमांटिक फिल्म है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। इस फिल्म ने गिल को एक नई उड़ान दी। देव डी के बाद लोकप्रिय हुईं माही गिल।

Related Articles

Back to top button