भारत

चीन में मंडराया नई महामारी का खतरा, अस्पतालों में HMPV के मरीजों की आई बाढ़, बच्चों और बुजुर्गों पर सबसे ज्यादा असर

बीजिंग: कोविड-19 महामारी के 5 साल बाद चीन में एक नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के खतरे ने दहशत पैदा कर दी है। चीन से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें अस्पतालों में मरीजों की भरमार दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वायरस के प्रकोप के कारण अस्पताल और कब्रिस्तानों में जगह की कमी होने लगी है। HMPV के साथ ही इन्फ्लूएंजा ए और माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 भी सक्रिय हैं।

महामारी के खतरे को लेकर ऑनलाइन दहशत के बीच यह ध्यान रखना जरूरी है कि अभी किसी भी विश्वसनीय रिपोर्ट ने इन पोस्टों के बारे में पुष्टि नहीं की है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसी नई महामारी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि, कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि चीन वास्तविक स्थिति को छिपा रहा है।


चीन में क्या हो रहा है?
चीन में सांस संबंधी मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इससे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। छोटे बच्चे जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है, विशेष रूप से अतिसंवेदनशील हैं। बुजुर्ग या अस्थमा या सीओपीडी जैसी स्थिति वाले व्यक्तियों को भी अधिक जोखिम है। बुजुर्ग या अस्थमा या सीओपीडी जैसी स्थिति वाले व्यक्तियों को भी अधिक जोखिम है। इसके लक्षण फ्लू या सर्दी-जुकाम जैसे ही होते हैं, जिसमें बुखार, खांसी, नाक बहना और कभी-कभी घरघराहट भी शामिल है।

https://x.com/COVID19_disease/status/1873035805104718184?

वीडियो में दिख रही मरीजों की भीड़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अस्पताल के वेटिंग रूप का एक वीडियो अपलोड किया गया है, जो मरीजों से भरा हुआ है। वीडियो में कई लोग मास्क पहने हुए हैं, जबकि कुछ लोग खांसते भी दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य पोस्ट में अस्पताल के गलियारे में कई बुजुर्ग लोग नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, चीन के अस्पताल इन्फ्लूएंजा ए और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के प्रकोप भरे हुए है, जो कोविड-19 के प्रकोप जैसा है।

Related Articles

Back to top button