बेमेतरा| पुलिस ने दो शातिर ठग भाइयों को धर दबोचा हैं| बता दें की पकड़े गए आरोपियों ने बिलासपुर जिला कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 17 युवकों से 15 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की थी।
READ MORE: ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो बैंक अकाउंट हो सकता है साफ
वहीँ पुलिस ने दोनों भाइयों से 2.40 लाख रुपए और युवकों आधार कार्ड, मार्कशीट और जाति प्रमाणपत्र की कॉपी के साथ वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। मामला ।
READ MORE: रेसिपी : बारिश में बनाएं गरमागरम उड़द दाल की कचौड़ी, नोट करें ये आसान Recipe
जानिए पूरा मामला
मामला नांदघाट थाना क्षेत्र का है| दरअसल नांदघाट के ग्राम अकोली निवासी रोहित कुमार निषाद ने 13 जून को FIR दर्ज कराई थी कि बिलासपुर के मस्तुरी निवासी मनीष सोनवानी ने कोर्ट में चपरासी और स्टेनों की नौकरी दिलाने के नाम पर ग्राम अकोली, चिचोली, खैरा, मुर्रा, किरता, नांदघाट, भाटापारा के युवकों से कुल 15.40 लाख रुपए की ठगी की है। जिसके बाद पुलिस ने बिलासपुर के देवरी खुर्द में छिपकर रह रहे मनीष सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE: CBSE:12वीं कक्षा के इवेलुएशन क्राइटेरिया पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, लागू हो सकता है ये फार्मूला
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मनीष और उसका बड़ा भाई मनोज सोनवानी दोनों मिलकर लोगों से ठगी करते थे। वही इस ठगी का मास्टर माइंड भी है। उसके कहने पर गांव के युवकों को नौकरी का झांसा दिया अैर दो दिन में 24 और 25 मई को किरण निषाद से 50 हजार, रोहित से एक लाख रुपए लेने के साथ ही अन्य युवकों से 50 हजार से एक लाख रुपए तक कुल 11.40 लाख रुपए और उनके आधार कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट ले लिए।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : कराटे की नेशनल प्लेयर से कोच ने किया छेड़छाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
करीब 15 दिन बाद आरोपी मनीष ने 10 जून को रोहित निषाद को कॉल किया और बताया कि चयन सूची जारी हो गई है। वह कोर्ट में चस्पा है। बाकी युवकों को भी बता दो और बचे हुए रुपए लेकर आ जाओ।
READ MORE: रायपुर में अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, अब रविवार को भी खुलेंगी दुकानें