गुप्तचर विशेषभारत

पूरे देश में फिर सख्त तालाबंदी की तैयारी, सभी राज्यों में लग सकता है पूर्ण Lockdown

भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हर दिन तेजी से फैलते संक्रमण ने अब तक अधिकांश राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके बाद अब देशभर में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। रविवार को राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने जहां दोबारा से दो सप्ताह के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है। जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है। ऐसे में इन इलाकों में एक सख्त लॉकडाउन की आवश्यकता है। कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकारों से लॉकडाउन पर विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से सामूहिक समारोहों व सुपर-स्प्रेडर कार्यक्रमों पर रोक लगाने का भी आग्रह किया है
अब एक बार फिर टास्क फोर्स ने कम से कम 2 सप्ताह के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है। इस टीम में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी शामिल हैं जिन्होंने एक दिन पहले ही सख्त लॉकडाउन लगने की पैरवी भी की थी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल को देश के नाम संबोधन में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि सरकार लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती। वह लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने राज्यों से भी कहा था कि लॉकडाउन का इस्तेमाल अंतिम विकल्प के रूप में ही किया जाए।

दो राज्य में पूर्ण लॉकडाउन

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि आगामी तीन मई से पूरे राज्य में सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा। वहीं ओडिशा सरकार ने आगामी पांच से 19 मई के बीच संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। बढ़ते संक्रमण के कारण अन्य राज्य भी लॉकडाउन पर जल्द फैसला ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button