खेल

Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम, तलवारबाजी में भवानी देवी बाहर

आज टोक्यो ओलंपिक में मेडल इंवेंट्स का चौथा दिन है। तीसरे दिन क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने कजाकिस्तान को 6-2 से हराकर बहुत अच्छी शुरुआत की। बता दें कि क्वार्टर फाइनल में भारत का अगला मुकाबला साउथ कोरिया के साथ होने वाला है।
READ MORE: कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह, 60 दिनों तक चली थी जंग, हजारों सैनिकों का बहा खून…
तलवारबाजी में भवानी देवी बाहर
भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने पहला राउंड जीतकर मैच क्वालिफाई कर लिया किंतु दूसरे मुकाबले में उन्हें हार सामना करना पड़ा।उन्होंने ट्यूनिशिया की नादिया बेन को पहले मैच में 15-3 से हराया।उसके बाद दूसरे मैच में उन्हें फ्रांस की मैनन ब्रुनेट से 15-7 से हार मिली।
READ MORE: IND vs SL: भारतीय टीम का जीत से आगाज, श्रीलंका को 38 रनों से हराया, ये रहें टीम इंडिया की जीत के हीरो
टेबल टेनिस में शरत कमल को मिली जीत
टेबल टेनिस के मैस सिंगल्स के दूसरे राउंड में अचंता शरत कमल को जीत मिली और वे तीसरे राउंड में पहुंच चुके हैं।उन्होंने दूसरे राउंड के मुकाबले में 4-2 से टीआगो एपोलोनिया को मात दी।
READ MORE: 26 जुलाई राशिफल: कन्या राशि वालों को होगा धन लाभ, वृश्चिक- धनु राशि के जातक रखें गुस्से पर कंट्रोल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
तीरंदाजी टीम का मुकाबला रहा कड़ा
तीरंदाजी पुरुष टीम का क्वार्टर फाइनल हुआ जिसमें भारत को कजाकिस्तान की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।पहले सेट में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 55-54 से हराया।दूसरे सेट की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम 1पॉइंट के अंतर से जीती। लेकिन तीसरे सेट में कजाकिस्तान ने शानदार वापसी के साथ,57-56 से इसे अपने नाम कर जीत हासिल की।किंतु चौथे सेट में भारत ने फिर से 55 – 54 से जीत हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button