खेलबिग ब्रेकिंग

Tokyo Olympic: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

ओलंपिक मैच का दौर जारी है इस बीच भारत के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी के साथ था। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से करारी मात दे दी। भारतीय पुरुष टीम ने यह कारनामा कर दिखाया है। ओलंपिक खेलों मे 41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने ऐसा रिकॉर्ड बना लिया। मैच मे जीत हासिल कर टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।
READ MORE: बदहाल बस्तर की कहानी, 1588 सरकारी स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक, छात्रों के भविष्य पर लाल आतंक का साया
Theguptchar
रेसलिंग में रवि दहिया से उम्मीद
रवि दहिया ने रेसलिंग मे भाग लिया है और अब भारत की उम्मीद उनपर टिकी हुई है। अब आगे के रेसलिंग मैच में रवि भारत को गोल्ड दिला सकते हैं। अगर रवि दहिया मैच जीतते हैं तो उन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा और अगर हारते हैं तो उन्हे सिल्वर मेडल से संतोष करना होगा। दहिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में पहुंच चुके हैं ।
READ MORE: Crime: महिला की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों का आरोप बहू का मृतिका के साथ था विवाद, फैली दहशत
बता दें कि आज दोपहर बाद दो बजकर 45 मिनट से उनका मुकाबला शुरू होने वाला है। रवि दहिया का अगला मैच रूस ओलंपिक समिति के जावुर युगुऐव के साथ होने जा रहा है। वही बात अगर महिला वर्ग की करें तो विनेश फोगाट ने फ्रीस्टाइल 53 किग्रा में स्वीडन की सोफिया मैगडेलेना मैटसन को हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली।
हॉकी टीम को प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button