खेल

Tokyo Olympics: भारतीय ओलिंपिक संघ ने बताया, उद्घाटन समारोह में कौन होगा भारतीय दल का ध्वजवाहक

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है। इसका समापन आठ अगस्त को होगा। इसी बीच खबर है कि भारत की तरफ से छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।
READ MORE: Breaking News: कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत TMC में शामिल
जिसकी घोषणा सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ ने की। बता दें कि ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा। वहीँ समापन समारोह में 2018 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता बजरंग पुनिया 8 अगस्त को ध्वजवाहक होंगे।
Theguptchar.com
READ MORE: BREAKING: BJP के 12 विधायक एक साल के लिए सदन से निलंबित, विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा
भारतीय ओलंपिक संघ ने इन खेलों की आयोजन समिति को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है जबकि ओलंपिक में भारत के दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) होंगे। आईओए प्रमुख नरिंदर बत्रा ने हाल ही में आगामी तोक्यो खेलों में ‘लैंगिक समानता’ को सुनिश्चित करने के लिए इस बात की जानकारी दी थी।
READ MORE: नवविवाहिता पत्नी से दूर रहने बनाई फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, ऐसे खुल गई पोल
दिग्गज मैरीकॉम ओलंपिक में भारत को बॉक्सिंग में पहला पदक दिलाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। इस बार भी मैरीकॉम पदम जीतने के इरादे के साथ टोक्यों जाएंगी। 38 साल की मैरी कॉम का यह आखिरी ओलंपिक हो सकता है। अबतक उन्होंने अपने करियर में 5 एशियाई गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया है, वो कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन रह चुकी हैं।
READ MORE: क्या आप भी खड़े होकर पानी पीते हैं? तो जान लीजिए इसके गंभीर नुकसान
कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पिछले साल कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उद्घाटन समारोह में महिला और पुरुष ध्वजवाहकों के लिए प्रावधान किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button