टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है। इसका समापन आठ अगस्त को होगा। इसी बीच खबर है कि भारत की तरफ से छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।
जिसकी घोषणा सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ ने की। बता दें कि ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा। वहीँ समापन समारोह में 2018 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता बजरंग पुनिया 8 अगस्त को ध्वजवाहक होंगे।
भारतीय ओलंपिक संघ ने इन खेलों की आयोजन समिति को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है जबकि ओलंपिक में भारत के दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) होंगे। आईओए प्रमुख नरिंदर बत्रा ने हाल ही में आगामी तोक्यो खेलों में ‘लैंगिक समानता’ को सुनिश्चित करने के लिए इस बात की जानकारी दी थी।
दिग्गज मैरीकॉम ओलंपिक में भारत को बॉक्सिंग में पहला पदक दिलाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। इस बार भी मैरीकॉम पदम जीतने के इरादे के साथ टोक्यों जाएंगी। 38 साल की मैरी कॉम का यह आखिरी ओलंपिक हो सकता है। अबतक उन्होंने अपने करियर में 5 एशियाई गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया है, वो कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन रह चुकी हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पिछले साल कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उद्घाटन समारोह में महिला और पुरुष ध्वजवाहकों के लिए प्रावधान किया था।